औद्योगिक संस्थान द्वारा निर्मित तालाब गहरीकरण वर्ष 2023-24
जिला प्रशासन की पहल | 03-06-2025 16:37:57
पहाड़ की तलहती में निर्मित गोपालपुर अमृत सरोवर पुनरुद्धार से 76 कृषको की 32 एकड़ कृषि भूमि लाभान्वित हो रहा है, तालाब का जल ग्रहण क्षेत्रफल 15 हेक्टेयर एवं सरोवर की औसत गहराई 3.40 मीटर है जिससे ग्रीष्म कालीन फसल के लिए भी पानी उपलब्ध रहता है, सरोवर का क्षेत्रफल 5 एकड़ है जो निस्तारी एवं सिचाई के लिए समस्त ग्रामीणों के लिए उपयोगी है |
महिला स्व-सहायता समूह द्वारा मतस्य पालन कर रोजगार सृजन किया जा रहा है |